यातायात पार्क नगरपालिका श्रीकरणपुर

संयुक्त राष्ट्रीय संघ के संधारणीय विकास लक्ष्य (एसडीजी) गोल 2015 के लक्ष्य सं. 11 लक्ष्य टिकाउ यातायात प्रबंधन की अवधारणा एंव भारत सरकार सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के सड़क सुरक्षा माह 2025 (थीम परवाह) के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा एंव दुर्घटनाओ में कमी लाने ध्यान में रखते हुये नगरपालिका श्रीकरणपुर में यातायात पार्क जिला कलक्टर डॉ मंजू के निर्देशन में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी श्री संदीप बिश्नोई द्वारा यातायात पार्क नवाचार को मूर्त रूप दिया गया।