“वेस्ट टू बेस्ट” नगरपालिका श्रीकरणपुर

भारत में कचरे के उचित प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिये कई कानूनी प्रावधान हैं भारत सरकार ने 2016 में स्वच्छ भारत मिशन के तह्त साफ-सफाई और कचरे के प्रबंधन को प्राथमिकता थी एवं भारतीय पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (1986) और कचरा प्रबधन नीति के तह्त कचरे का पुनर्चक्रण और पुनःउपयोग को ध्यान में रखते हुये नगरपालिका श्रीकरणपुर के अधिषाषी अधिकारी श्री संदीप कुमार बिश्नोई के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गांरटी योजना की टीम द्वारा “वेस्ट टू बेस्ट” थीम पर नवाचार किया गया।